फटाफट (25 नई पोस्ट):

Friday, October 06, 2006

॥शत् शत् नमन॥


मृत्यु द्वार तक पहुँच चूके

अपने आप मे असहाय

आंतरिक आँधी के हिलोरों से

टकराकर चकनाचूर हो रहे

मेरे विचारों को

आपने अपने अन्दर समेटकर

मुझे

एवम् मेरे विचारो को

जीवनदान दिया है

अत: हे लेखनी !

और

घास-फूस के पूर्नउत्थान से बने

उसके हमसफ़र कागज़ !

आप दोनों को

"कविराज" का

शत् शत् नमन!

--गिरिराज जोशी


आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

7 कविताप्रेमियों का कहना है :

Anonymous का कहना है कि -

विश्वास जानीये आज पहली बार किसी को पेन तथा कागज का आभार मानते देख रहा हूँ. चलिये किसीने तो इनके महत्व का आदर किया.

Pratik Pandey का कहना है कि -

बहुत ख़ूब, ये दोनों चीज़ें तो कवि के लिए भगवान के समान हैं। आपने बड़ी सुन्दरता के साथ भगवती सरस्वती तक पहुँचने के इन साधनों महिमा-मण्डन किया है।

शैलेश भारतवासी का कहना है कि -

गिरिराज जी,
अब हम ब्लॉगरों को कागज और कलम के अतिरिक्त 'इंतरनेट' का भी आभार व्यक्त करना होगा क्योंकि इसने हमें नया मंच दिया है। सुन्दर कृति है।
आपको शत्-शत् नमन्!!!

Anonymous का कहना है कि -

mera anurodh hai sabhi kavio se ki kripya kuch patriotic stuff bhi post karein.

owner
'Proud 2B Indian' Groups,gangs and Communities @
Yahoo
Orkut
bharatstudent.com
Yaari.com

Kuwait Gem का कहना है कि -

कविता शत शत नमन दिल को छु लेने वाली है.इसकेलिये आपको बधाई.

Anonymous का कहना है कि -

Hmm Abhi kuch fir bhi content sa dikha mujhe! Main koi standard nahi hun. Par is jagah ka kuch standard hai. Isliye aap ko aise comments bhejne ki gustakhi kar rahee hun.

jeje का कहना है कि -

patriots jersey
chrome hearts
nmd r1
adidas ultra boost
links of london sale
fitflops sale clearance
yeezy boost 350
adidas superstar
longchamp handbags
roshe run

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)